केंद्र सरकार

RAILWAY; रेलवे में ग्रुप डी की नई भर्ती, भरी जाएंगी 22000 वैकेंसी!,नोटिफिकेशन के बाद आवेदन लिए जाएंगे

 नईदिल्ली, रेलवे में गवर्मेट जाब लेना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। रेलवे में ग्रुप डी की 22 हजार से ज्यादा नई वैकेंसी निकलेंगी। रेल मंत्रालय ने लेवल 1 के पदों पर इस नई भर्ती को अप्रूव कर दिया है। इसमें असिस्टेंट ट्रैक मशीन, असिस्टेंट (ब्रिज), ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV, असिस्टेंट (टीआरडी),प्वाइंट्समैन समेत विभिन्न पद शामिल हैं। इनमें सबसे ज्यादा 11,000 पोस्ट ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV के पोस्ट के लिए हैं। कुल मिलाकर 11 कैटेगिरीज के लिए आवेदन मांगे जाएंगे।

कितने पद पर कितनी वैकेंसी?

पद का नामडिपार्टमेंटअप्रूव्ड वैकेंसी
असिस्टेंट (ट्रैक मशीन)इंजीनियरिंग600
असिस्टेंट (ब्रिज)इंजीनियरिंग600
ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IVइंजीनियरिंग11,000
असिस्टेंट (पी-वे)इंजीनियरिंग300
असिस्टेंट (टीआरडी)इलेक्ट्रिकल800
असिस्टेंट लोको शेडइलेक्ट्रिकल200
असिस्टेंट ऑपरेशंसइलेक्ट्रिकल500
असिस्टेंट (टीएल एंड एसी)इलेक्ट्रिकल500
असिस्टेंट (सी एंड डब्ल्यू)मैकेनिकल1000
प्वाइंट्समैन-बीट्रैफिक5,000
असिस्टेंट (एस एंड टी)एस एंड टी1500
कुल22,000

ग्रुप डी की नई भर्ती का नोटिफिकेशन कब आएगा?

रेल्वे की इस भर्ती को मंजूरी मिल गई है। इसमें पूर्व मध्य रेलवे के 993 पद, दक्षिण पूर्व रेलवे में 1199 पद बांटे गए हैं। नोटिस आने के बाद जल्द ही इस नई भर्ती का नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा। उम्मीद है कि दिसंबर के आखिरी या जनवरी के पहले हफ्ते में लेवल 1 पदों पर भर्ती विज्ञापन आ सकता है। नोटिफिकेशन आने के बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

रेलवे ग्रुप डी के लिए योग्यता क्या चाहिए?

रेल्वे ग्रुप डी भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। पहले 10वीं के साथ आईटीआई भी मांगी जाती थी लेकिन पिछली भर्ती में इसे जरूरी योग्यता से हटा दिया गया था। 32448 वाली भर्ती में भी 10वीं पास उम्मीदवार फॉर्म भर सकते थे। वहीं अभ्यर्थियों की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 36 वर्ष तक मान्य होगी। जो उम्मीदवार रिजर्व कैटेगिरी से होंगे उन्हें ऊपरी उम्र में छूट भी मिलेगी। योग्यता और उम्र संबंधित नियम भर्ती के नोटिफिकेशन में विस्तृत रूप से बताए जाएंगे।

रेलवे ग्रुप डी में सेलेक्शन कैसे होगा?

रेलवे ग्रुप डी के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, (DV) और मेडिकल एग्जामिनेशन जैसे चरणों के जरिए होगा। रिटन एग्जाम जो उम्मीदवार क्लियर कर लेंगे उन्हें अगले चरण में पीईटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसमें पुरुष कैंडिडेड्टस को 35 किलो वजन के साथ 100 मीटर 2 मिनट में चलना होगा। वहीं महिलाओं को 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में 20 किलो वजन के साथ पूरी करनी होगी। इसके साथ 1000 मीटर की रनिंग भी होगी। यह योग्यता और चयन प्रक्रिया ग्रुप डी के पुराने नोटिफिकेशन के आधार पर बताई गई है।

Related Articles

Back to top button