राजनीति

POLITICS;ओडिशा की राजनीति में नया मोड़, राष्ट्रीय युवा दिवस पर मोहम्मद मोकिम करेंगे नई पार्टी का ऐलान

भुबनेश्वर, ओडिशा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद मोकिम ने एक बड़ा राजनीतिक कदम उठाने का ऐलान किया है. कांग्रेस से निकाले जाने के बाद मोकिम 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर अपनी नई राजनीतिक पार्टी की शुरुआत करेंगे.

कांग्रेस ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में बाहर का रास्ता दिखाया था. मोकिम ने बताया कि उनकी नई पार्टी में युवाओं को खास तौर पर आगे लाया जाएगा, खासकर ओडिशा के तटीय जिलों के युवाओं को नेतृत्व का मौका मिलेगा. पार्टी से जुड़ा औपचारिक काम 12 जनवरी से शुरू होगा, जबकि मार्च के आखिरी हफ्ते में आधिकारिक लॉन्च किया जाएगा.

मोकिम का कहना है कि उनकी पार्टी सत्तारूढ़ बीजू जनता दल, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के लिए एक नया विकल्प बनेगी, जो लंबे समय से ओडिशा की राजनीति में हावी रही हैं. नई पार्टी ओडिशा से जुड़े मुद्दों पर फोकस करेगी और नेतृत्व व शासन के लिए नया तरीका अपनाएगी. हालांकि अभी पार्टी का नाम तय नहीं हुआ है. मोकिम ने साफ किया कि पार्टी का जुड़ाव कांग्रेस की विरासत से रहेगा. नाम तय करने को लेकर चर्चा चल रही है और शुभ नाम के लिए ज्योतिषियों से भी सलाह ली जा रही है.

राजनीतिक हलचल और समर्थन

इस ऐलान के बाद ओडिशा की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. मोकिम के मुताबिक, उनकी पार्टी में बीजद और कांग्रेस के कुछ नेता शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा डॉक्टरों और अन्य युवा प्रोफेशनल्स ने भी पार्टी में दिलचस्पी दिखाई है, जो राज्य की राजनीति में बदलाव चाहते हैं.

मोकिम ने कहा कि उनकी पार्टी स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता देगी और ओडिशा में लंबे समय से चली आ रही राजनीतिक ताकतों का विकल्प बनने की कोशिश करेगी. युवाओं के नेतृत्व और राज्य से जुड़े मुद्दों पर आधारित इस सोच ने कई राजनीतिक कार्यकर्ताओं और पूर्व पार्टी सदस्यों का ध्यान आकर्षित करना शुरू कर दिया है.

Related Articles

Back to top button