WATER;अमलीडीह जलागार में वाल्व खराब, 25 जुलाई की संध्या एवं 26 जुलाई की प्रातःकालीन जलापूर्ति नहीं
रायपुर, नगर निगम रायपुर के जोन 10 जोन कमिश्नर राकेश शर्मा ने बताया कि नगर निगम जोन 10 जलविभाग की टीम द्वारा जोन क्षेत्र में अमलीडीह जलागार में वाल्व बदलने का कार्य गुरूवार 25 जुलाई को नियमित प्रातःकालीन जलापूर्ति करने के पश्चात प्रारंभ किया जायेगा। वाल्व बदलने के कार्य के दौरान 25 जुलाई को संध्याकालीन और 26 जुलाई को प्रातःकालीन जलापूर्ति अमलीडीह जलागार क्षेत्र से प्रभावित रहेगी ।
जोन कमिश्नर ने बताया कि वाल्व बदलने के दौरान जलापूर्ति प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यकता होने पर टैंकर के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जायेगी । नगर निगम जोन 10 जल विभाग की ओर से अमलीडीह जलागार क्षेत्र के संबंधित क्षेत्रो के रहवासी लोगो से पानी का उपयोग मितव्ययिता से करते हुए पानी की बर्बादी न होने देने का अनुरोध किया है।
प्रोफेसर कालोनी राधा स्वामी नगर में जल भराव वाले क्षेत्रो का निरीक्षण
नगर निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने कल जोन 6 के तहत आने वाले प्रोफेसर कालोनी राधा स्वामी नगर क्षेत्र में बारिश के दौरान जलभराव वाले क्षेत्रों की स्थिति का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय, जोन 6 जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल, कार्यपालन अभियंता अतुल चोपडा, उपअभियंता हिमांशु चंद्राकर, जोन स्वास्थ्य अधिकारी संजीव शर्मा एवं अन्य संबंधित जोन 6 अधिकारी भी मौजूद थे। आयुक्त ने जल भराव वाले क्षेत्रों में नालियों की मुहाने खोलकर गहराई तक सफाईकराने कामगारों की टीम भेजने के निर्देश दिये। साथ ही मानसून के दौरान सजग व जागरूक रहकर सभी नाले, नालियों की सफाई व्यवस्था एवं निकासी चुस्त दुरूस्त बनाये रखने का कार्य माॅनिटरिंग करके करवाने कहा। ताकि नागरिको को जलभराव क्षेत्रों में असुविधा का सामना न करना पडे एवं गंदे पानी की सुगम निकासी कायम रहे।