कानून व्यवस्था

NAXALITE;1.85 करोड़ रुपये के इनामी थे कांकेर मुठभेड़ में मारे गए सभी 29 नक्सली

जगदलपुर, छत्‍तीसगढ़ के कांकेर जिले के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के कलपार की पहाड़ी पर सुरक्षा बल के साथ हुए मुठभेड़ में मारे गए 29 नक्सलियों के मारे जाने की घटना की पुलिस की ओर से की जा रही जांच में सामने आया है कि वे सभी एक करोड़ 78 लाख रुपये के इनामी थे। इनके हथियार पर सात लाख 55 हजार रुपये सहित कुल 1.85 करोड़ रुपये का इनाम था।

मुठभेड़ में मारे गए नक्सली रवि उर्फ बचने माड़वी जो कि महाराष्ट्र मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ दस्ते का कमांडर था पर दस लाख रुपये का इनाम था। इसके अतिरिक्त उत्तर बस्तर डिविजन प्रभारी डीविजनल कमेटी सदस्य शंकर राव पर आठ लाख रुपये का इनाम था। उसकी पत्नी रजिता डाक्टर उपकमांडर परतापुर एरिया कमेटी पांच लाख रुपये की इनामी थी।

मुठभेड़ में मारे 18 नक्सली आठ लाख या उससे अधिक के थे इनामी

इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल ने दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी व मध्यप्रदेश महाराष्ट्र छत्तीसगढ जोनल कमेटी के 29 नक्सलियों को ढेर कर दिया। मारे गए नक्सली में 10 एमएसी जोन व 14 दंडकारण्य स्पेशनल जोनल कमेटी के पीएलजीए लड़ाकू दस्ते के थे। इनमें से 18 नक्सली आठ लाख या उससे अधिक के इनामी थे, पांच नक्सली पर पांच लाख का इनाम था, एक पर दो लाख व अन्य पांच एक लाख रुपये के इनामी थे।

नक्सलियों पर सुरक्षा बल को मारे गए नक्सलियों के पास से एक एके 47, एक इंसास, एक एसएलआर, एक कार्बाइन, 303 रायफल सहित 22 हथियार व विस्फोटक मिले हैं, जिन पर साढ़े सात लाख रुपये का इनाम थाबस्तर आइजीपी सुंदरराज पी. ने बताया कि पुलिस की ओर से की गई जांच में प्राथमिक पहचान व कैडर के आधार पर इनाम राशि का आंकलन किया गया है।

10 लाख रुपये का इनामी

रवी उर्फ बचनू माडवी एसएमसी दस्ते का कमांडर। आठ लाख रुपये के इनामी: शंकर राव, डीवीसी सदस्य व उत्तर बस्तर डिवीजन प्रभारी, रमेश ओयम पीपीसीएम एसएमसी सदस्य, बदरू बाडसे पीपीसी सदस्य सब जोनल एक्शन टीम कमांडर, अनिता उपेंडी कंपनी नंबर-05 पीपीसी सदस्य, संजिला (इड़मे) मड़कम पीएलजीए एसएमसी सदस्य, भूमे (सुनीता) मड़कम पीएलजीए सदस्य डीकेएसजेडसीएम, लालू पीएलजीए एसएमसी सदस्य, साजंती नुरुटी पीएलजीए/मेंढ़की एलओएस सदस्य, बजनात पद्दा पीएलजीए एलओएस सदस्य, जैनी नुरुटी पीएलजीए मेंढ़की एलओएस सदस्य, जीनू उर्फ गुड्डु करकम पीएलजीए/एसएमसी सदस्य, जनीला उर्फ मोती कोवाची पीएलजीए एसएमसी सदस्य, सुनिला मरकाम पिता कोसा पीएलजीए सदस्य एसजेडसी, सीताल/सीताराम मण्डावी पीएलजीए एसजेडसीएम गार्ड, राजू कुरसाम पीएलजीए/ एसजेडसीएम गार्ड, शीला उर्फ शीलो कुंजाम पीएलजीए सदस्य गार्ड, देवाल पीएलजीए सदस्य प्रेस टीम।

पांच लाख रुपये के इनामी

रीता सलामे पति लोकेश कोतरी एरिया उप कमांडर, विनोद गावड़े मोहला-औधी उप कमांडर, सुखलाल पद्दा परतापुर एरिया जनताना सरकार प्रभारी, रजीता पति शंकर राव परतापुर एरिया उपकमांडर डाक्टर, गीता पुडो परतापुर उपकमांडर। दो लाख रुपये के इनामी पिंटो ओयम पिता मुदाराम पीएलजीए उत्तर सब जोनल एक्शन। एक लाख रुपये के इनामी: सुरेखा सिडामी एसएमसी सदस्य, कविता सोढ़ी एसएमसी सदस्य, राेशन उर्फ कोसाल माडवी पार्टी सदस्य, कार्तिक उर्फ सोनु माड़वी एसएमसी सदस्य, शर्मिला पोड़ियाम पार्टी सदस्य एसएमसी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button