ACCIDENT; अज्ञात वाहन की ठोकर से ई रिक्शा सवार एक मृत, सात घायल,चार गंभीर

महासमुंद, राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-53 बिरकोनी चौक पेट्रोल पंप के पास आज सुबह एक अज्ञात वाहन ने इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा को सामने से ठोकर मार दी। जिससे रिक्शा में सवार एक युवती की मौत हो गई वहीं अन्य सात को मामूली चोटें आई है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार घोड़ारी निवासी शीतल भारती (30), ट्विंकल बंजारे (21), शारदा परमार (20), डिगेश्वरी ओगरे (20), सरिता परमार (28), सांध्या ओगरे (27), चंद्रमुखी बंजारे (22), अनिशा कुर्रे (19) सभी बिरकोनी स्थित एक निजी कंपनी में मजदूरी करते थे ।
आज सुबह वे सभी अविनाश तिवारी की इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा क्रमांक सीजी 06 एच सी 9485 से कंपनी की ओर निकले। सुबह करीब 9 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर एक ट्रक ने बिरकोनी चौक पेट्रोल पंप के पास सामने से ठोकर मार दी जिससे रिक्शा में सवार पांच घायल हो गए जिसमें से एक गंभीर व शेष को मामूली चोटें आई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। इधर, घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहाँ इलाज के दौरान अनिशा कुर्रे की मौत हो गई। वहीं चार का इलाज जारी है व शेष को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।