Raksha Bandhan; दोपहर में इतने बजे है राखी का शुभ मुहूर्त,रक्षाबंधन पर भद्रा का प्रभाव रहेगा,जेल में सुबह से भीड
रायपुर, सोमवार का दिन पूरे देश में रक्षाबंधन के पवित्र पर्व का हर्षोउल्लास लेकर आया. भाई बहन का ये प्रेम पर्व हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हर साल मनाया जाता है. आज ही के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनसे अपनी रक्षा का वचन लेती हैं. मिठाइयों, प्यार और परिवार के संबंधों को गाढ़ा करने वाला ये त्योहार पूरे देश में हर साल धूमधाम से मनाया जाता है. राजधानी रायपुर में भी रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। केंद्रीय जेल रायपुर के परिसर में बंदी भाईयों को राखी बांधने बहनें सुबह छह बजे से पहुंच गई थी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी है।
इस साल भी इसकी तैयारी जोरों पर है. बीते दिनों से लगातार राखियों और मिठाइयों से बाजार भी गुलजार रहे. लेकिन रक्षाबंधन के दिन भद्रा का प्रभाव देखने को मिल रहा है. भद्रा के कारण राखी का शुभ मुहूर्त सुबह नहीं बल्कि दोपहर से शुरू हो रहा है. द्रिक पंचांग के अनुसार श्रावण मास की पूर्णिमा की तारीख 19 अगस्त को सुबह 3 बजकर 4 मिनट पर शुरू होती है. यहीं से रक्षाबंधन का दिन शुरू हो जाता है. ये पूर्णिमा की तिथि रात 11 बजकर 55 मिनट तक रहेगी. लेकिन इस दिन सुबह से ही भद्रा का भी साया बन रहा है. भद्रा को भी काफी महत्व दिया जाता है. माना जाता है कि भद्रा के समय में कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए.
इसी कारण राखी बांधने का शुभ समय दोपहर 1 बजकर 46 मिनट से शुरू हो रहा है. वहीं भद्रा से पहले ये मुहूर्त शाम 4 बजकर 19 मिनट तक रहने वाला है. इस तरह राखी का शुभ मुहूर्त करीब 2 घंटे रहने वाला है. इस शुभ मुहूर्त में राखी बांधना काफी शुभ माना जाता है।