रोजगार

JOBS; सरकारी नौकरी का इंतजार खत्म! ,छत्तीसगढ़ में 12 हजार पदों पर भर्ती…

 रायपुर, छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं का इंतजार खत्म होने वाला है. नया साल प्रदेश के युवाओं के लिए ढेर सारी सरकारी नौकरी लेकर आया है. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने नए साल के लिए परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है. इस कैलेंडर के मुताबिक शिक्षा, पुलिस, स्वास्थ्य और तकनीकी विभागों समेत विभिन्न सरकारी विभागों में इस साल कुल 12 हजार पदों पर भर्ती होगी.

इस साल की सबसे बड़ी भर्ती शिक्षा विभाग में होने वाली है. प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए सरकार ने अक्टूबर 2025 में 5000 शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की थी, जिसकी तैयारी अब शुरू हो चुकी है.

व्यापमं का 2026 का कैलेंडर जनवरी से ही सक्रिय हो जाएगा. साल की शुरुआत छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल में भर्ती से होगी.11 जनवरी को रसायनज्ञ पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. 8 फरवरी को एनआरडीए में उप अभियंता (सिविल) की भर्ती परीक्षा होगी. मार्च महीने में मुद्रण और जल संसाधन विभाग की परीक्षाएं होंगी.

फरवरी में होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा

व्यापमं के कैलेंडर के मुताबिक 1 फरवरी 2026 को राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के तहत छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का आयोजन होगा. यह परीक्षा शिक्षक बनने के इच्छुक हजारों अभ्यर्थियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. TET का परिणाम आने के बाद मुख्य शिक्षक भर्ती परीक्षा का रास्ता साफ होगा, जिसके जरिए करीब 5,000 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.

पुलिस और न्यायालय में अवसर

दूसरी तिमाही में भर्तियों का सिलसिला तेज होगा. 12 अप्रैल को स्वास्थ्य संचालनालय के तहत फार्मासिस्ट ग्रेड-टू की परीक्षा होगी. 19 अप्रैल को परिवहन विभाग में परिवहन आरक्षक पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी.

गृह विभाग और संयुक्त भर्तियां

वहीं, जुलाई से लेकर दिसंबर के बीच भी कई अलग-अलग विभागों में भर्ती होगी. इनमें पुलिस और विभिन्न मंत्रालयों में लिपिकीय पदों के लिए महत्वपूर्ण परीक्षाएं शामिल हैं. 5 जुलाई को सहकारिता विभाग में उप अंकेक्षक की परीक्षा होगी. वर्ष का समापन दिसंबर में संयुक्त भर्ती परीक्षाओं के साथ होगा, जिसमें स्टेनोग्राफर और सहायक ग्रेड-थ्री के पदों के लिए परीक्षाएं शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button