राजनीति

PM Modi ; ‘मैं शिव का भक्त हूं, सारा जहर निगल जाता हूं’, असम के दरांग में बोले पीएम मोदी

 नईदिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय पूर्वोत्तर के दौरे पर हैं। इस कड़ी में शनिवार को मणिपुर और मिजोरम पहुंचे। जहां पर उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। आज इस दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी असम के दौरे पर हैं। आज असम में कई बड़े प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम मोदी बंगाल रवाना होंगे, जहां पर उनको कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्वोत्तर दौरे का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी ने आज असम में आज 19000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इससे पहले शनिवार को पीएम मोदी ने मिजोरम और मणिपुर का दौरा किया था। जहां पर उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। मणिपुर के बाद पीएम मोदी असम पहुंचे जहां पर उन्होंने भारत रत्न भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती पर आयोजित समारोह में भाग लिया और भूपेन हजारिका को श्रद्धांजलि अर्पित की। आज प्रधानमंत्री मोदी के असम दौरे का दूसरा दिन है। 

140 करोड़ देशवासी मेरा रिमोट कंट्रोल है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा कि यही मेरा रिमोट कंट्रोल है। मेरा और कोई रिमोट कंट्रोल नहीं है, 140 करोड़ देशवासी मेरा रिमोट कंट्रोल है।

कांग्रेस पर पीएम मोदी ने साधा निशाना

दरांग में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम पहले ही भारत रत्न सुधाकंठा भूपेन हजारिका जी का जन्मदिन मना चुके हैं। कल मुझे उनके सम्मान में आयोजित एक बहुत बड़े कार्यक्रम का हिस्सा बनने का अवसर मिला। मुख्यमंत्री ने मुझे कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का एक वीडियो दिखाया, और इसे देखकर मुझे बहुत दुख हुआ। जिस दिन भारत सरकार ने इस देश के महान सपूत, असम के गौरव, भूपेन हजारिका जी को भारत रत्न दिया। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष ने कहा था कि मोदी नाचने-गाने वालों को भारत रत्न दे रहे हैं। 1962 में चीन के साथ युद्ध के बाद पंडित नेहरू ने जो कहा, वो उत्तर पूर्व के लोगों के घाव आज भी नहीं भरे हैं।

मैं भगवान शिव का भक्त हूं

 पीएम मोदी ने कहा कि मेरा रिमोट कंट्रोल 140 करोड़ लोगों के हाथ में है। पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई मुझे कितनी भी गाली दे, मैं शिव का भक्त हूं, सारा जहर निगल जाता हूं।

पीएम ने गुवाहाटी रिंग रोड प्रोजेक्ट का किया शिलान्यास

पीएम मोदी ने असम में कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने गुवाहाटी रिंग रोड प्रोजेक्ट, दरांग मेडिकल कॉलेज समेत कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। थोड़ी देर में पीएम मोदी का संबोधन होगा।

दिल्ली से पहली बार सीधे जुड़ा मिजोरम

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8,070 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का उद्घाटन किया, जो मिज़ोरम की राजधानी को पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ेगी। चुनौतीपूर्ण पहाड़ी क्षेत्र में निर्मित इस रेल लाइन परियोजना में जटिल भौगोलिक परिस्थितियों में 45 सुरंगें बनाई गई हैं। इसके अतिरिक्त, इसमें 55 बड़े पुल और 88 छोटे पुल भी शामिल हैं।

मिजोरम में रेल लाइन का उद्घाटन किया

 पीएम मोदी शनिवार को मिजोरम पहुंचे। खराब मौसम के कारण वह सभास्थल तक नहीं पहुंच सके। उन्होंने ऑनलाइन ही मिजोरम में रेल लाइन का उद्घाटन किया।

Related Articles

Back to top button