राजनीति

POLITICS; छत्तीसगढ में कांग्रेस की बड़ी सभा के पहले  महिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए कसरत शुरु, दिल्ली में होगी इंटरव्यू 

 रायपुर, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बड़ी सभा होने वाली है। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे फरवरी या मार्च में छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चयन को लेकर तैयारी तेज हो गई है. इसी क्रम में महिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के दावेदारों का इंटरव्यू दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. यह इंटरव्यू 5 जनवरी को महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा द्वारा लिया जाएगा.

राष्ट्रीय नेतृत्व के दौरे की तैयारी को लेकर राजीव भवन में आज आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक जनक ध्रुव ने आदिवासी कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक को लेकर जनक ध्रुव ने कहा कि फरवरी–मार्च में राष्ट्रीय नेतृत्व का छत्तीसगढ़ दौरा हो सकता है। दौरे की तैयारी को लेकर बैठक में चर्चा की गई। इसके अलावा चुनावी रणनीति, संगठन को मजबूत करने और आदिवासी मुद्दों को प्रमुखता से उठाने पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

दूसरी ओर महिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए बालोद विधायक संगीता सिन्हा, पूर्व विधायक छन्नी साहू, लक्ष्मी ध्रुव, ममता चंद्राकर व जिला पंचायत सदस्य तुलिका कर्मा को दिल्ली बुलाया गया है. अब तक छन्त्री साहू को प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की बात चल रही थी लेकिन इंटरव्यू के लिए अन्य नेत्रियों -को बुलाए जाने के बाद नए अध्यक्ष के लिए लॉबिंग तेज हो गई है.

दरअसल प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम ने विधानसभा चुनाव के दौरान ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, हालांकि उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया था. सत्ता जाने के बाद ही सुगबुगाहट तेज हो गई थी महिला कांग्रेस को जल्द ही नया अध्यक्ष मिल सकता लेकिन दो साल बाद अब फिर से इसकी सुगबुगाहट तेज हो गई है. इस बार माना जा रहा है कि नए साल के पहले ही महीने में महिला कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल जाएगा. हालांकि इनमें से जिन दो महिला नेत्रियों को दिल्ली बुलाया गया है उनमें ममता चंद्राकर को हाल ही में महिला कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव और तुलिका कर्मा को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है.

कांग्रेस ने विकास तिवारी को प्रवक्ता पद से हटाया

झीरम घाटी कांड पर बयानबाजी कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी को भारी पड़ गई. उनके बयान पर प्रदेश कांग्रेस ने सख्त कार्रवाई की है और PCC प्रवक्ता विकास तिवारी को पद से हटा दिया गया है. दरअसल, विकास तिवारी ने हाल ही में झीरम घाटी नक्सल कांड की जांच के लिए गठित न्यायिक जांच आयोग को पत्र लिखकर कांग्रेस नेताओं सहित भाजपा नेताओं का नार्कोटेस्ट कराने की मांग की थी. इस कदम को पार्टी ने अनुशासनहीनता माना है. वरिष्ठ नेताओं का नाम मीडिया में जोड़कर प्रचारित करना भी पार्टी लाइन का उल्लंघन माना गया. प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर पार्टी ने विकास तिवारी को तीन दिन के भीतर लिखित स्पष्टीकरण देने के लिए नोटिस भी जारी किया है. पार्टी के अनुसार, झीरम घाटी कांड की जिम्मेदारी भाजपा सरकार पर है और कांग्रेस इसे पीड़ित परिवार एवं प्रदेश की जनता के साथ मिलकर उजागर करने में जुटी है.

Related Articles

Back to top button